Gurgaon Rain: बारिश के चलते निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार ढही, 10 मकानों में आई दरारें

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 08:25 PM (IST)

गुड़गांव (पवन कुमार) : बादशाहपुर की नीलकंठ कॉलोनी में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब तेज बारिश के चलते एक निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार ढह गई। दीवार गिरने से आसपास बने करीब 10 मकानों की नींव कमजोर हो गई, जिससे उनमें दरारें आ गईं। इन मकानों में पीजी (PG) बनाए गए थे, जहां करीब 450 लोग रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, दमकल विभाग, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया।

एमथ्रीएम बिल्डर की साइट पर हुआ हादसा

अधिकारियों के मुताबिक, नीलकंठ कॉलोनी के पीछे सेक्टर-69 में एमथ्रीएम (M3M) बिल्डर का एक प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। आधे बेसमेंट की खुदाई पूरी कर दीवार बना दी गई थी, जबकि शेष हिस्से की खुदाई हाल ही में पूरी की गई थी। निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने से पहले ही अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे मिट्टी धंस गई और पहले से बनी दीवार का एक हिस्सा गिर गया। इसका असर पास के मकानों पर पड़ा और उनकी दीवारों में दरारें आ गईं।

10 PG भवनों में रह रहे थे 450 लोग

प्रभावित मकानों में बने 10 पीजी में लगभग 450 लोग रह रहे थे। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी को तुरंत खाली कराया और सुरक्षित स्थानों पर भेजा। फिलहाल इन इमारतों में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

स्ट्रक्चरल जांच जारी, इलाके को सील किया गया

प्रशासन ने मौके पर स्ट्रक्चरल इंजीनियरों की एक टीम को बुलाया है, जो इमारतों की जांच कर रही है। जब तक यह पुष्टि नहीं हो जाती कि भवन संरचनात्मक रूप से सुरक्षित हैं, तब तक किसी को भी वापस लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और SDRF, सिविल डिफेंस व पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static