करनाल में निर्माणाधीन दुकान हादसा, मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई, बचाव कार्य अभी भी जारी

8/2/2017 3:34:42 PM

करनाल (कमल मिड्ढा):करनाल के सेक्टर 7 में बारिश के कारण आज बड़ा हादसा हो गया। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सीएम सिटी के सेक्टर 7 में एक निर्माणाधीन दुकान धराशायी हो गई। दुकान की पहली मंजिल पर निर्माण का काम चल रहा था। हादसा लेंटर कच्चा होने के कारण हुआ। लक्की करियाना के नाम से चल रही दुकान धराशायी होने के कारण मलबे में कई लोगों के फसे होने की आशंकी जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में से अब तक एक बच्चे सहित तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। आसपास के लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। 

- एेसे हुए हादसा

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो लक्की करियाना स्टोर का मालिक अपनी दुकान की पहली मंजिल का निर्माण करवा रहा था। बेरमेंट और ग्राउंड फ्लोर के बावजूद दुकान मालिक ऊपरी मंजिल का निर्माण करवा रहा था। बारिश लगातार होने के कारण पहली मंजिल पर डाला गया लेंटर अभी कच्चा ही था आज दोपहर अचानक से भरभरा कर गिर पड़ा। दुकान में सामान लेने आए लोग और दुकानदार इसकी चपेट में आए हैं। हादसे के पीछे दुकानदार की क्या लापरवाही है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।