प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को चेयरपर्सन ने बांटे पेमेंट वाऊचर

5/29/2019 3:25:06 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना नगरपरिषद कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने 10 लाभार्थियों को पेमेंट वाऊचर दिए है। चेयरपर्सन ने बताया कि लाभार्थियों को 10 दिन के अंदर मकान की डीपीसी तैयार करके नगर परिषद कार्यालय में फोटो जमा करवाने होंगे उसके बाद पहली किस्त के तौर पर 1 लाख के चैक दिए जाएगें। अगर डीपीसी 10 के अंदर नहीं करते है तो लाभार्थियों से  जुर्माना लिया जाता है।

बता दें पहला पेमेंट वाऊचर वार्ड संख्या एक से लाभार्थियों विद्या, दिलबाग, रोहतास, सोनिया, सुदेश, नीलम, सुनीता, किताबो, सुरेन्द्र, संजय को दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। सरकार लोगों के उत्थान के लिए ही योजनाएं लागू करती है। वहीं लाभार्थी नरेंद्र का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पेमेंट वाउचर दिया गया है।

आवास योजना के तहत उनके सपने पुरे हो रहें। साथ ही उन्होंने बताया कि उसे 2.5 लाख की राशि दी जाएगी। जिसमें से पहली किश्त 1 लाख रूपए की दी जाएगी। जिसके कारण वह अपने परिवार के सारे सपने आसानी से पूरे कर सकेंगे।

kamal