ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में नगरपालिका प्रशासन डालेगा डंप स्टेशन पर कूड़ा

7/20/2021 11:17:27 AM

उकलाना (पासा राम धत्तरवाल): उकलाना नगरपालिका प्रशासन द्वारा शहर से उठवाकर गांव मुगलपुरा के पास बनाये गए डंप स्टेशन पर डलवाया जा रहा था। जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे। जिसके बाद नगरपालिका प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला उपायुक्त से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाया है। मंगलवार 20 जुलाई को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में नगरपालिका प्रशासन द्वारा वहां दोबारा से कूड़ा डलवाना शुरू करवाया जाएगा।

नगरपालिका श्री संदीप गर्ग ने बताया कि उकलाना शहर से कूड़ा उठाकर नगरपालिका प्रशासन द्वारा गांव मुगलपुरा के पास कूड़ा डालने का सेंटर बनाया गया था लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ लोग वहां पर कूड़ा डालने का लगातार विरोध कर रहे थे। नगरपालिका प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर काफी प्रयास किए गए लेकिन कुछ लोगों ने लगातार विरोध जारी रखा। जिसके बाद नगरपालिका प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा गया और पूरा मामला उनके संज्ञान में लाया गया।  

उपायुक्त हिसार द्वारा इस मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है और मंगलवार 20 जुलाई को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में उकलाना शहर का कूड़ा उठवाकर डंप स्टेशन पर डलवाया जाएगा। जिससे पूरे उकलाना में शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी और लोगों को कूड़े के ढेरों से निजात मिल सकेगी।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha