अन एडेड कॉलेजों ने बैंकों का ऋण न लौटाने का लिया फैसला

6/19/2018 9:33:50 AM

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब के 1600 अनएडिड कॉलेजों का प्रतिनिधित्व कर रही 14 विभिन्न एसोसिएशनों की एक संयुक्त मीटिंग ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अंतर्गत हुई। कमेटी ने फैसला किया है कि जब तक केंद्र सरकार पंजाब के अनएडिड कॉलेजों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के 1600 करोड़ रुपए की राशि जारी नहीं करती तब तक कॉलेज भी बैंकों को ऋण की अदायगी नहीं करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वजीफा राशि जारी न होने के कारण वित्त संकट का हवाला देते हुए अनएडिड कॉलेज एस.सी. विद्यार्थियों से फीस वसूलने की घोषणा भी कर चुके हैं। हाल ही में नोटीफिकेशन के साथ पंजाब के 9 लाख विद्यार्थी व 1500-1600 कॉलेज प्रभावित होंगे व कमेटी ने इस मुद्दे को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ 21 जून को होने वाली बैठक में भी उठाने का फैसला किया है। 

कमेटी की अकादमिक सलाहकार फोरम के चेयरमैन गुरमीत सिंह धालीवाल ने केंद्र व राज्य सरकार को पी.एम.एस. फंडों को जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया क्योंकि पंजाब में विद्यार्थियों, अभिभावकों व कॉलेजों के हालात दिन-ब-दिन खराब हो रहे हैं।

Rakhi Yadav