बेरोजगार युवा नशे व अपराध की ओर हो रहा आकर्षित : कुंडू

4/29/2022 7:32:08 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : भिवानी जिले के गांव तालू में युवक के सुसाइड मामले पर महम विधायक बलराज कुंडू ने भावुक होकर कहा कि आज बेरोजगारी की मार झेल रहा हताश निराश युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और अपराध नशे के साथ-साथ सुसाइड जैसे गलत कदम उठा रहा है। सीएमआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 19 लाख लड़के और 5 लाख लड़कियां बेरोजगारी के दंश को झेल रहे है। लेकिन प्रदेश सरकार सीएमआई की रिपोर्ट को झुठलाते हुए अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है।

प्रदेश में डेढ़ लाख पद खाली पड़े हैं। लेकिन सरकार पद भरने को लेकर कोई गंभीरता में नहीं है। प्रदेश का युवा बुरे दौर से गुजर रहा है। कुंडू ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द रोजगार के रास्ते निकाले। जिससे आज जो युवा सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है रोजगार मिलने पर वही युवा वाहवाही करेगा। प्रदेश और अधिक उन्नति करेगा। 

कुंडू ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार इस और चिंतित नहीं है। एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कुंडू ने कहा कि 2020 में 4000 युवाओं द्वारा किए गए सुसाइड में से 25 फ़ीसदी युवा बेरोजगारी से पीड़ित थे। सरकार जानती है कि युवा कितनी पीड़ा से गुजर रहा है। कुंडू ने इस सुसाइड का जिक्र करते हुए कहा कि यह युवा भी लगातार तीन बार फौज में भर्ती होने को लेकर टेस्ट और फिजिकल क्लियर कर चुका था। लेकिन बदकिस्मती से भर्ती नहीं हो पाया। भविष्य की चिंता को लेकर इस कदम को उसने उठाया है और उसके सुसाइड नोट पढ़ते हुए कुंडू रो पड़े। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा था कि बापू मैं इस जन्म में फौजी नहीं बन पाया। अगले जन्म जरूर बनूंगा। मुख्यमंत्री से कुंडू ने जल्द प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की अपील की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana