हरियाणा में बेरोजगारी की दर खतरे के निशान से ऊपर : दीपेंद्र हुड्डा

4/3/2021 8:27:30 AM

चंडीगढ़ : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर खतरे के निशान से ऊपर चली गई है। सी.एम.आई.ई. के ताजा आंकड़ों मुताबिक बेरोजगारी दर कई माह की तरह एक बार फिर देशभर में सबसे ज्यादा 28.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सरकार की निष्क्रियता के चलते युवा तनावग्रस्त हैं, क्योंकि उन्हें भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में भॢतयां और फैक्ट्रियां दोनो बंद हैं। दिगभ्रमित गठबंधन सरकार प्रदेश को रसातल की तरफ ले जा रही है। सरकार की निष्क्रियता ङ्क्षचता का बड़ा कारण है। उन्होंने सरकार को चेताया कि इसी प्रकार बेरोजगारी बढ़ती रही तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की दिशाहीन नीतियों के चलते प्रदेश में कोई निवेश के लिए तैयार नहीं है। सरकारी खर्च पर बड़ी-बड़ी बिजनैस सम्मिट और मंत्री-मुख्यमंत्री के विदेश दौरों का नतीजा अब तक जीरो रहा है।

सत्ताधारी नेता, मंत्री सरकारी खजाने से निवेश के नाम पर सैर सपाटा करते रहे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था गर्त में जाती रही। इसके अलावा एक के बाद एक करोड़ों के घोटालों की वजह से खजाना खाली हो गया है। क्योंकि, जो पैसा खजाने में जाना था वो घोटालेबाजों की जेब में चला गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रदेश ने राष्ट्रीय राजधानी को तीन तरफ से घेर रखा हो उसका देशभर में बेरोजगारी दर में नंबर 1 होने का सबसे बड़ा कारण सरकार का निकम्मापन है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana