Union Home Minister Amit Shah: 31 मार्च को हिसार आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 05:33 PM (IST)

हिसार: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को हिसार आएंगे। अमित शाह ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।  

 हरियाणा भाजपा में लगातार उपेक्षित चल रहे जिंदल हाउस को अमित शाह के आने से संजीवनी मिल सकती है। वहीं जिंदल परिवार ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम नायब सैनी को भी झटका दिया है। हिसार में जिस कैंसर अस्पताल की उन्हें हरियाणा सरकार से मंजूरी नहीं मिल रही है, उसके के लिए वह अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पास पहुंच गए हैं।

जिंदल हाउस अमित शाह के हाथों अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आईसीयू यूनिट और सुपर मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जिंदल हाउस अमित शाह से कैंसर अस्पताल की डिमांड कर सकता है। दरअसल, हिसार के अग्रोहा में कैंसर अस्पताल खोलना जिंदल परिवार के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल है। यहां 2 बार सीएम आए, लेकिन इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। अब हिसार में 31 मार्च को गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static