केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बाबा साहब की 7 फीट ऊंसी प्रतिमा का किया उद्धाटन

9/4/2022 6:40:00 PM

नारनौन( भालेंद्र ): रोजगार एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव नारनौल पहुंचे।इस दौरान उन्होंने  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अष्टधातु से बनाई गई 7 फुट ऊंची मूर्ति  उद्घाटन किया। इस मौके पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के साथ-साथ भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।बाबा साहब मूर्ति की स्थापना के लिए क्षेत्र के लोगों की बहुत पहले से मांग थी। जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने 2017 में मूर्ति लगवाने की घोषणा की थी। 


वहीं भूपेन्द्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मै नगर परिषद और सीएम मनोहर लाल को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने  संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाा बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्हें विश्वास है कि बाबा साहब के आदर्श युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में चल रही पत्थर खदानों की वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। खदानों में काम करने वाले मजदूरों की भी हालत नाजुक बनती जा रही है। इसलिए उनकी मेडिकल जांच करवाएं जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें मेडिकल सुविधाएं भी मुहैया कर्रवाई जाएंगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan