केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल आज संभालेंगें कार्यभार, मोदी कैबिनेट 3.0 में मिले हैं ये खास मंत्रालय
punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 08:12 AM (IST)
नई दिल्ली (कमल कंसल): हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल को मोदी कैबिनेट में दो मंत्रालय दिए गए हैं। उन्हें ऊर्जा मंत्रालय और शहरी एवं विकास मंत्रालय दिया गया है। आज वह अपना कार्यभार संभालेंगें ।
गौर रहे कि मोदी के विश्वास के सहारे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए मनोहर लाल अब कैबिनेट मंत्री के रूप में केंद्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे। सरकार और संगठन के तौर पर हरियाणा और दिल्ली के बीच सेतु का काम करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा सकती है।
हरियाणा में सफल रही विभिन्न योजनाओं के मॉडल को अब केंद्रीय स्तर पर भी लागू करने की दिशा में तो काम करेंगे ही, साथ ही इसी साल अक्टूबर में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में मनोहर लाल काफी अहम भूमिका में रह सकते हैं।