रेवाड़ी: केंद्रीय राज्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की रखी आधारशिला

8/19/2017 4:20:41 PM

रेवाड़ी(पवन कुमार वर्मा):केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह अौर राज्यमंत्री डॉ बनवारी आज रेवाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने 74 करोड़ रुपए की परियोजनाअों की आधारशिला रखी। दरअसल रेवाड़ी के नासियाजी रोड़ स्थित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां राव इंद्रजीत सिंह शहर के सीवरेज पानी को ट्रीटमेंट करके साबी नदी तक ले जाना और रामपुरा गांव में सीवरेज-पेयजल लाइन डालने के कार्यों की आधारशिला रखी। रामपुरा गांव राव इंद्रजीत सिंह का गांव है, जहां लंबे समय से मूलभूत सुविधाअों का टोटा रहा है। अब गांव की कायाकल्प करने के लिए करोड़ों रुपए पास हो चुके हैं। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अब सीवरेज अौर पेयजल व्यवस्था का काम शुरू हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। 

इसके आलावा राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी बाईपास का काम अभी तक शुरू न होने पर कहा कि हरियाणा सरकार को उन्होंने बारबार पत्र लिखे लेकिन घोषणा के 3 साल बाद भी कोई काम नहीं हुआ। अब केंद्र सरकार रेवाड़ी के आधे बाईपास को बनाएगी और जो आधे बाईपास को बनाने का प्रपोजल हरियाणा सरकार ने एन.सी.आर. प्लानिंग बोर्ड के पास भेजा हुआ है उसे अगली बैठक में मंजूर करा देंगे।