केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने की कोविड टेस्टिंग कैंप में की शिरकत

4/24/2021 1:47:06 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कोविड टेस्टिंग कैंप में शिरकत की और बताया कि केन्द्र सरकार हमेशा ही सुप्रीमकोर्ट द्वारा संज्ञान में लाए गए सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक काम करती है l 139 करोड़ जनता तक वैक्सीन की सुविधा पंहुचाना कोई आसान काम नहीं हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा l केन्द्र सरकार वैक्सीन की उत्पादन क्षमता लगातार बढ़ा रही हैं, जिसे सरकारी तंत्र, राज्य सरकारों व निजी सहयोग से सभी तक पंहुचाया जायेगा l 

कटारिया ने कहा कि मोदी जी जितना देश के संघात्मक ढांचे को महत्व देते हुए कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म की ओर ध्यान देते हैं, परिणामस्वरूप राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 1 वर्ष में प्रधानमंत्री जी कई बैठक बुला चुके हैं, प्रधानमंत्री राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई,  वेंटिलेटर सप्लाई,  मास्क सप्लाई व दवाइयां सप्लाई करने को लेकर खुद समीक्षा कर रहे हैं l देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हैं, ऑक्सीजन पंहुचाने में जो दिक्कत आ रही है, उसके लिए रेल मंत्रालय, ऑक्सीजन रेल के माध्यम से व एयर फ़ोर्स, ऑक्सीजन टैंकरो की लिफ्टिंग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं l यह दर्शाता है की प्रधानमंत्री इस महामारी से कितनी कढ़ाई के साथ मुकाबला कर रहे हैं l

कटारिया जी नेसोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर करारा व तेज प्रहार करते हुए कहा की जिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और जहां जहां कांग्रेस समर्थित सरकार है, उन राज्यों में कोविड-19 के मामले दिन रात बढ़ रहे हैं, अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर दोषारोपण कर रही है, जबकि महाराष्ट्र ने जैसी  असंवेदनशीलता दिखाई है उसका नतीजा है कि आज लगभग 40 से 50% मामले एक ही राज्य में आ रहे हैं, क्या यह हकीकत नहीं है कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कहां था कि हम कोरोना वैक्सीन नहीं लेंगे l

कटारिया ने कहा हरियाणा में कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए, हरियाणा सरकार ने राज्य स्तर पर मोनिटरिंग कामेटी का गठन किया व नागरिकों की सुविधा के लिए 30 हेल्पलाइन जारी की हैंl उन्होंने कहा कि आईसीएमआर के मुताबिक जो लोग कोविड वैक्सीन की डोज ले रहे हैं उनमें संक्रमण की दर बहुत कम है, इसलिए अधिक से अधिक लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाए और इस महामारी को दूर भगाने के लिए सरकार का साथ दें l दो गज़ दूरी, मास्क है जरुरी के मंत्र के साथ साथ अनावश्यक भीड़-भाड व गैर जरुरी कामो से परहेज करे और सरकार द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करेंl

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana