पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री ने जमकर साधा विरोधियों पर निशाना

9/17/2018 2:52:50 PM

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मना रही बीजेपी द्वारा फरीदाबाद में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें सरकारी अस्पताल के साथ-साथ के निजी अस्पतालों की तरफ से डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें फ्री में दवाई वितरित की। इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक तरफ जहां मोदी के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई दी।

वहीं दूसरी तरफ विरोधी पार्टियों के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए बोले की कांग्रेस और अन्य पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हटाना चाहती हैं। सीएम और मुख्यमंत्री खट्टर दोनों ही गरीब परिवारों से आते हैं और उन्हें गरीबों के मर्म का एहसास है। इसीलिए जन धन योजना और स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी जनहितकारी स्कीमों को लागू किया है।

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में एक ही परिवार या उसके करीबियों को पीएम बनाने की परंपरा रही है। राहुल गांधी गरीबों का दर्द क्या जाने वह तो चांदी की प्लेट में चांदी के चम्मच से खाना खाने वाले लोग हैं। वही प्रदेश के सीएम खट्टर को गरीब परिवार से बताते हुए कहा कि वह गरीबों का दर्द समझते हैं। उन्होंने इसी लिए बिजली के बिल आधे किए हैं। जो अब तक की पिछली सरकारों में से किसी ने नहीं किया वो सीएम खट्टर ने करके दिखाया है।
 

Rakhi Yadav