कैंसर मरीजों के लिए डॉ विशाल राव ने तैयार की अनोखी डिवाइस, कीमत 50 रूपए(Video)

4/21/2018 2:31:59 PM

गुरूग्राम(सतीश कुमार): सोहना की जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में आज एक टेडेक्स वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वार्ता में अलग-अलग क्षेत्रों की 13 जानी-मानी हस्तियों ने भाग लियाl इस कार्यक्रम की थीम द बटरफ्लाई इफ़ेक्ट रखी गई l

इस दौरान 13 कामयाब हस्तियों ने अपनी सफलताओं को लोगों के साथ सांझा कियाl इस वार्ता में मुख्य फोकस जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ डॉ विशाल राव थे। जिन्होंने गले के कैंसर के मरीजों के लिए एक ऐसा यंत्र बनाया। जिसकी मदद से वह ऑपरेशन के बाद भी बात कर सकते है।

खास बात यह है कि इस यंत्र की कीमत केवल 50 रुपये है। डॉ विशाल ने बताया कि आने वाले समय में वह चाहते है कि 100 से ज्यादा देशों में उनके यह यंत्र काम करें। ताकि गरीब लोगों को सहायता मिल सकें l इससे पहले जो यंत्र आता था उसकी कीमत 30 हजार से लेकर लाखों तक में होती थीl

वहीं कार्यक्रम में गांव बीजोपुर के विकास के लिए आदर्श उच्च शिक्षित युवा सरपंच के पुरस्कार से सम्मानित सरपंच नासिर खान को भी सम्मानित किया गया l साथ ही 15 साल की उम्र में एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बनाकर अपने गांव के लोगों को तकनीकी से जोड़ रहे नितेश यादव ने भी अपने विचार लोगों के साथ सांझा किए।
 


 

Rakhi Yadav