जुलाना में अनोखी मिसाल: होमगार्ड दंपत्ति ने नवजात बच्ची को लिया गोद,ढोल-नगाड़े बजवाते हुए मनाई खुशी
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 04:59 PM (IST)
जुलाना (विजेंद्र बाबा) : क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव में सामाज में अनोखी मिसाल देखने को मिली है। गांव निवासी होमगार्ड दीपक और उनकी पत्नी संगीता ने एक नवजात बच्ची को गोद लेकर न सिर्फ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं।बच्ची को घर लाते ही दीपक और संगीता ने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार ढोल-नगाड़े बजवाते हुए खुशी मनाई।
परिवार द्वारा नवजात के स्वागत में विधिवत कुआं पूजन किया गया। महिलाओं ने मंगलगीत गाए और बच्ची को परिवार के लिए सौभाग्य का प्रतीक बताया। पूजा के बाद पूरे गांव के लिए भोज का आयोजन किया गया।
दीपक ने बताया कि बेटियां घर में खुशियां लेकर आती हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी बेटियों के प्रति सोच बदलने की जरूरत है, और यदि हर परिवार बेटियों को समान अधिकार और सम्मान दे तो सामाजिक संतुलन और मजबूत होगा।