हरियाणा में अनोखी शव यात्रा ! उछाले गए नोट, साथ में निकला स्कॉर्पियो गाड़ियों का काफिला

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 05:25 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार ): फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर एक 80 वर्षीय महिला की एक अनोखी संस्कार-यात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकली। संस्कार के लिए शिवपुरी जाने के लिए 10 स्कॉर्पियों गाडिय़ों का काफिल डीएसपी रोड के राजीव गांधी पार्क से पंजाब के बैड-बाजों के साथ रवाना हुआ। सभी स्कॉर्पियों गाडिय़ों पर मृतक महिला का चित्र लगा हुआ था। 

संभवत: यह शहर की पहली अनोखी संस्कार यात्रा होगी, जब इतनी धूमधाम से शिवपुरी के लिए चली। संस्कार यात्रा में एक हजार से 'यादा लोग शामिल हुए। इस अनोखी संस्कार यात्रा को देखने के लिए लोगों व मीडिया का जमावड़ा डीएसपी रोड पर लग गया। जानकारी के मुताबिक डीएसपी रोड स्थित भूप सिंह की धर्मपत्नी विद्या का निधन हो गया था। विद्या के 5 पुत्र व दो लड़कियों सहित बड़ा कुनबा है।

शव यात्रा के दौरान जमकर नोट उछाले गए। दर्जन भर स्कॉर्पियो गाड़ियों के काफिले के साथ यह है शव यात्रा निकाली। जब यात्रा के आगे आगे बैंड बाजे वाले बैंड बजा रहे थे। शव यात्रा के साथ डीजे भी चल रहा था। जिसमे धार्मिक गाने चलाए जा रहे थे।

पूरे शहर में इस शव यात्रा को लेकर आज पूरे दिन चर्चा का माहौल रहा। डूम समाज के मुखिया राय साहब ने बताया कि पूरे रूम समाज के द्वारा पैसे एकत्र करके महिला विद्या देवी की यह शव यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें पूरे समाज का सहयोग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static