एनएचएम कर्मियों का अनोखा विरोध, दो गधों को बनाया सीएम व स्वास्थ्य मंत्री (VIDEO)

2/26/2019 8:41:51 PM

गुरूग्राम(मोहित): प्रदेशभर में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का आज 22वां दिन रहा। कर्मचारियों ने आज आज अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया जिसमें दो गधे शामिल किए गए, जिनमें से एक को सीएम मनोहर लाल बनाया गया तो दूसरे को अनिल विज का रूप दिया गया।

बता दें कि प्रदेश भर में एनएचएम कर्मचारी पिछले 22 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं, जिसके चलते जहां एक तरफ स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा रही हैं, वहीं हड़ताली कर्मी हर रोज अलग-अलग तरीके से सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द माने सके। एनएचएम कर्मचारियों ने 2 गधों के साथ शहर में प्रदर्शन किया।

एनएचएम कर्मचारियों की माने तो आज सरकार पूरी तरह से गधे के रूप में तब्दील हो चुकी हैं, क्योंकि गधे के सामने कोई कुछ भी बोल दे और कुछ भी कह जाए लेकिन गधा मानने को तैयार नहीं होता। सरकार ने मौन धारण कर रखा है, इसीलिए इस मौन को तोडऩे के लिए इस तरह का प्रदर्शन किया। साथ ही सोई हुई सरकार को जगाने के लिए थालियां बजाकर भी अपना गुस्सा जाहिर किया ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके।

Shivam