दो समुदायों में नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर की पोस्ट, पुलिस ने किया केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:21 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बांग्लादेश में एक हिंदू को जलाकर मारने की घटना के बाद अब गुड़गांव में दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने पोस्ट कर भारत में रह रहे मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है। इस तरह की भड़काऊ पोस्ट जब सोशल मीडिया पर दिखी तो पुलिस ने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1), 299 के तहत साइबर थाना ईस्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई साइबर सेल की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की रिपोर्ट पर की गई है। मुख्य सिपाही दीपक कुमार ने शिकायत में बताया कि रविवार को को सेक्टर-43 क्षेत्र से संचालित एक फेसबुक आईडी के जरिए एक अत्यंत संवेदनशील पोस्ट साझा की गई। पोस्ट में बांग्लादेश की कथित घटनाओं का हवाला देते हुए लिखा गया था, बांग्लादेश में हिंदू को जलाकर मार दिया गया और भारत का मुसलमान चुप है, कैसे यकीन करूं तुम्हारी देशभक्ति पर... कभी हिंदू भाइयों की मदद के लिए आगे तो नहीं आए हो। नीड जस्टिस ! ... यह पोस्ट जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने इस पर तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी।  साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए तकनीकी जांच जारी है। फेसबुक से संबंधित प्रोफाइल का डेटा मांगा गया है ताकि पोस्ट डालने वाले व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static