हरियाणा: भाजपा के वरिष्ठ नेता के नाम वाले बोर्ड पर अज्ञात ने पोती कालिख (Video)

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 10:28 PM (IST)

उकलाना(पासाराम): मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि उकलाना में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल के बोर्ड पर कालिख पोतने से भाजपा की राजनीति फिर गरमा गई। उकलाना में श्रीनिवास गोयल के बोर्ड पर कालिख पोतने से भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी रोष है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल ने इसे ओछी मानसिकता का करार दिया है।

PunjabKesari

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों में भाजपा द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को सहन करने की शक्ति नहीं है, जिसके कारण ओछी हरकतें करने पर उतारू हो गए हैं। श्रीनिवास ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से उकलाना में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं, जिसके चलते विपक्षी दल बौखलाए हैं और छोटी-छोटी हरकतें करने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को की जाएगी एवं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static