दिल्ली के बदमाश के नाम पर दुकानदार से मांगी गई रंगदारी, व्हाट्सएप के जरिए भेजा संदेश

3/2/2020 10:00:18 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के एक दुकानदार से दिल्ली के बदमाश कपिल खेड़ा के नाम रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दुकानदार से व्हाट्सएप के जरिए जान बख्शने के नाम पर 10 लाख रूपये मांगे। पीड़ित दुकानदार नजफगढ़ रोड पर स्थित पूजा आर्ट गैलरी के मालिक सुधीर है, जिसे व्हाट्सएप कॉल और चैट के जरिए धमकी दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सुधीर ने बताया कि बदमाश कपिल खेड़ा के नाम पर उसे धमकी दी गई है। जब उसने फोन नहीं उठाया तो व्हाट्सएप चैट के जरिए धमकी दी गई। पीड़ित दुकानदार सुधीर ने पुलिस को शिकायत दे दी है व व्हाट्सएप चैट और रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को सुरक्षा प्रदान की है।

वहीं डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है। इंटरनेट कालिंग के जरिये फरवरी माह में भी एक दुकानदार से रंगदारी मांगी गई थी। उससे पहले जनवरी माह में भी नाहरा नाहरी रोड के दुकानदार से भी रंगदारी मांगी गई थी। दोनो मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Shivam