Unlimited Lockdown : ट्विनसिटी की थमी रफ्तार, केवल एमरजैंसी सेवाएं रहेंगी चालू

3/24/2020 9:49:44 AM

अम्बाला शहर (कोचर) : देशभर में फैले कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को सुबह 7 से 9 बजे तक 14 घंटे के लिए लगवाए गए जनता कफ्र्यू का असर सोमवार को दूसरे दिन भी देखने को मिला। अब सरकार के सभी जिलों को लॉकडाऊन करने के आदेश के चलते ऐसे में अनलिमिटेड हुए जनता कफ्र्यू ने ट्विनसिटी की रफ्तार थमा दी है। सोमवार सुबह के समय कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोली लेकिन बाद में उन्हें भी पुलिस कर्मियों ने बंद करवा दिया।

वहीं दूसरे दिन भी जिलेभर में निजी ही नहीं बल्कि सरकारी बसों के पहिए थमे रहे और अम्बाला से होकर गुजरने वाले 250 से अधिक मेल व एक्सप्रैस ट्रेनों को 31 मार्च तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। यही कारण है कि 24 घंटे जिस रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों की भीड़ लगी रहती है वह बिल्कुल सुनसान पड़ा था। वहीं मंगलवार से जिले के सभी नागरिक अस्पतालों में सामान्य ओ.पी.डी. को भी बंद कर दिया गया है। अस्पतालों में 24 घंटे तक केवल एमरजैंसी सेवाएं ही लागू रहेंगी। 

Isha