UNLOCK 2.0: गुरुग्राम में खुले शॉपिंग मॉल, इन नियमों के साथ ही मिलेगी ENTRY

7/1/2020 5:05:35 PM

गुरुग्राम(मोहित): देश में अनलॉक 2 की शुरुवात हो चुकी है। इस दौरान हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन के आदेश के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद में सभी मॉल को खोलने की इजाजत दी गई  है । सभी मॉल संचालक और उसमें बनी  दुकाने के मालिक व स्टाफ को  कोविड 19 से बचाव करने के लिए सभी उपकरण रखने का आदेश दे दिया गया है । मॉल में ग्राहकों की एंट्री के वक्त चेहरे पर फेस मास्क हाथ सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया गया है साथ ही सभी ग्राहकों के फ़ोन में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य किया गया है। आदेशों की उलंघना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है । 

मॉल खुलने से पहले भी गुरुग्राम पुलिस ने मॉल संचालक के बीच  कैम्पियन चलाकर उन्हें जागरूक किया था जिसका परिणाम  भी सामने आ रहा है सभी मॉल संचालक आने वाले ग्राहकों पर पूरी नजर रख रहे है।  आपको बता दे की हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सबसे ज्यादा गुरुग्राम से आ रहे है ऐसे में मॉल खुल गए है लेकिन इस बीच कोरोना की रफ़्तार और ज्यादा न हो जाए इसलिए प्रसासन कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहता। 

Isha