दुल्हन को लिए बिना लौटी बारात, नाबालिग होने पर रुकवाई शादी

2/13/2018 6:09:25 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के स्वामी नगर में महिला एवं बाल संरक्षण विभाग की टीम ने 16 साल की एक नाबालिग लड़की के विवाह को रुकवाया है। महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी रेखा अग्रवाल के मुताबिक महिला हेल्पलाइन नंबर पर गुप्त सूचना मिली थी कि स्वामी नगर में बाल विवाह होने जा रहा है। इस पर फतेहाबाद सिटी पुलिस स्वामी नगर में शादी वाले घर पहुंच कर जांच की। अधिकारी रेखा अग्रवाल के अनुसार मौके पर बारात पहुंची हुई थी और जयमाला की रस्म शुरू होने वाली थी। 

जांच अधिकारी ने दुल्हन के परिजनों से उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे, उन्होंने दस्तावेज के तौर पर राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जिसमें दर्ज रिकॉर्ड के तहत लड़की नाबालिग मिली। वहीं खुद लड़की से बात करने पर उसने अपनी उम्र की तिथि बतलाई तो लड़की मात्र 16 साल ही मालूम हुई। जिसके बाद शादी को मौके पर ही रुकवा दिया गया और बारात को वापस भेज दिया गया। दोनों पक्षों को आगामी कार्रवाई के लिए विभाग ने अपने कार्यालय में तलब किया है। आगामी कार्यवाही की जा रही है।