बेमौसम बरसात ने तोड़ी ईंट भट्टा कारोबारियों की कमर, करोड़ों की ईंट गलकर बर्बाद

1/11/2022 9:16:41 AM

पुन्हाना (ब्यूरो) : बेमौसम बारिश व तेज हवाओं ने फसलों के साथ-साथ ईंट भट्टा कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बेमौसम बारिश ने नूंह जिले के ईंट भट्टा संचालकों की कमर तोड़ दी है। लगातार झमाझम हुई बारिश में जिले भर में ईंट व्यापारियों की कच्ची ईंटें गलकर बर्बाद हो गई। जिले के करीब 80 ईंट भट्टों में ईंट व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। पानी में भीगने से लाखों पत्थर की ईटें गलकर खराब हो गई हैं, तो मजदूरी व खेत के किराये की मदद में भी नुकसान हुआ है।

बता दें कि दिसंबर से जून तक कच्ची ईंटें तैयार होती हैं और पकाने के बाद उनकी बिक्री होती है। इसी बीच बुधवार से शनिवार तक लगातार चल रही रिमझिम व बीच-बीच में हुई तेज बरसात ने कच्ची ईंटें बर्बाद कर दीं। अग्रिम भुगतान कर बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बुलाई गए श्रमिक भी अब करीब डेढ़ महीने तक खाली बैठे रहेंगे। संचालकों को अब मौसम साफ होने का इंतजार है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana