बेमौसमी बरसात ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मंडी में खुले असमान के नीचे पड़ा बाजरा भीगा

11/7/2019 6:04:00 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): झज्जर में आई बेमौसमी बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बरसात की वजह से जहां खेतों में खड़ी धान की फसल जमीन पर बिछ गई है, वहीं अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों क्विंटल बाजरा भी भीग गया है।

बता देें कि गुरूवार को झज्जर क्षेत्र में अचानक बेमौसमी बरसात आई। हांलाकि बरसात रूक-रूक कर आई,लेकिन फिर भी बाजरे की फसल भीग गई। किसानों व आढ़तियों ने इसके लिए शासन व प्रशासन दोनों को जिम्मेवार ठहराया है। किसानों का कहना है कि यदि मंडी में पड़ी बाजरे की फसल का समय रहते उठान हो जाता तो उनकी फसल खराब नहीं होती। किसानों ने सरकार से खराब हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है वही आढ़ती चाँद ने बताया अगर प्रशासन जल्द से उठान कर लेता तो नुक्सान नहीं होता। 

Isha