अगले वर्ष तक एम.आई.एस. परियोजना पूरा करने के आदेश

7/22/2018 11:39:55 AM

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एकीकृत एम.आई.एस. परियोजना पर कार्य किया जा रहा है और इस परियोजना को 31 मार्च, 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टïर की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस परियोजना को पूरा करने के मॉड्यूल पर कार्य चल रहा है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 993 फीडर लिए गए थे जिसमें से 568 फीडर पर कार्य किया जा चुका है तथा 326 पर कार्य चल रहा है।

जल्द लागू होगी हरियाणा की फिल्म पॉलिसी
हरियाणा में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही फिल्म पॉलिसी लागू की जाएगी और इस पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि वे चाहते हैं कि हरियाणा में ज्यादा फिल्में बनें और हरियाणवी कल्चर इन फिल्मों के माध्यम से पूरे विश्व में पहुंचे तथा हरियाणवी कलाकारों को भी फिल्मों में बढ़ावा मिले। 
 

Deepak Paul