बदमाश का पीछा कर रही UP क्राइम ब्रांच की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत... दूसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 03:50 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की क्राइम ब्रांच की टीमें दो गाड़ियों में बागपत से एक इनामी बदमाश का पीछा कर रही थी लेकिन जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीमें सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 गांव नाथूपुर के पास पहुंची तो उनकी एक गाड़ी ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव व गावेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घायल हेड कॉन्स्टेबलों को उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान सोनीपत के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां दीपक यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं गावेंद्र सिंह अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में जंग लड़ रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)