पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा व साथ आए विधायकों को यूपी पुलिस ने बॉर्डर पर रोका

10/4/2021 11:42:07 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यूपी जा रहे पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और उनके साथ आए विधायकों को हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोका लिया। इसी दौरान सभी ने यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभी को शाहजहांपुर पुलिस चौकी में लाया गया जहां वह धरने पर बैठे हैं।



पंजाब के डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह किसी को मिलने जाने से रोकना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि यूपी में जलियांवाला बाग की याद ताजा करा दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के जर्नल डायर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए और उन्हें तुरंत डिसमिस किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह कहां का न्याय है कि पहले किसी के बच्चे की हत्या कर दी जाए उसके बाद उसे मुआवजा दिया जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है कि हम पीड़ितों से मिलने जाना चाहते हैं लेकिन यूपी पुलिस हमें रोके हुए हैं।

Content Writer

Shivam