10वीं व 11वीं के 99 फीसदी विद्यार्थियों के अंक अपलोड
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 01:20 PM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी परीक्षा अप्रैल 2021 के परिणाम से संबंधित विद्यालयों से परीक्षार्थियों का विवरण व पर अपलोड करने का काम लिया गया। बुधवार शाम तक करीब 99 फीसदी बच्चों के अंक अपलोड हो गए। अब बचे हुए विद्यालयों के बच्चों का परिणाम बोर्ड द्वारा होल्ड किया जाएगा।
बोर्ड के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार शाम तक 10वीं व 11 वीं के 99 फीसदी विद्यार्थियों के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हुए हैं। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बच्चों के अंक अपलोड करने की बुधवार शाम तक मोहलत दी थी। अब आठ व नौ जुलाई तक विवरणों व प्राप्त अंकों में शुद्धि की जा सकती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)