टिकट आवंटन से पहले कांग्रेस में हंगामा, पैराशूट प्रत्याशियों को टिकट ना देने की मांग

10/1/2019 7:27:26 PM


डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में टिकट वितरण को लेकर बागवत के शुरू तेज होते जा रहे हैं। अब कांग्रेस में टिकट आवंटन से पहले हंगामा हो गया है। सोनिया गांधी के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे में प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के समर्थकों ने नारेबाजी की। बता देें कि कांग्रेस केंद्रीय चुनव समिति के बैठक शाम 6 बजे खत्म हुई थी, इसी के बाद यह हंगामा शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं ने पैराशूट प्रत्याशियों को टिकट ना देने की मांग की है। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली 10 जनपथ पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बैठक के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है, लेकिन कांग्रेस ने इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार रखा है। बता दें कि बैठक देंवंद्र यादव, दीपा दास मुंशी, कुमारी शैलजा और मुकुल वासनिक, गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनिया गांधी के आवास पर मौजूद थे। 

Shivam