Charkhi Dadri: कृषि मंत्री की ग्रीवेंस कमेटी बैठक में हंगामा, वकील को पुलिस हिरासत में लिया

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 03:11 PM (IST)

चरखी दादरी : हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा शुक्रवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने चरखी दादरी पहुंचे। बैठक के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब कोर्ट का सम्मन देने  आए एक वकील को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

बता दें कि अप्रैल माह में दादरी में हुई ग्रीवेंस मीटिंग में वकीलों और मंत्री के बीच बहसबाजी हो गई थी। इसी को लेकर वकील संजीव तक्षक ने मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया और एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा किया। शुक्रवार की बैठक में उनके सहयोगी वकील प्रशांत गहलावत सम्मन देने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में वकीलों ने थाने में एकत्र होकर कार्रवाई की मांग की।

बैठक में मंत्री राणा के समक्ष कुल 16 शिकायतें रखी गईं, जिनमें अवैध खनन, फर्जी प्रॉपर्टी आईडी और अवैध कॉलोनियां विकसित करने जैसे मुद्दे शामिल थे। इनमें से 12 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि चार शिकायतों को अगली बैठक तक लंबित रखा गया।

मंत्री राणा ने प्रेस से बातचीत में कहा कि हाल की बारिश से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पोर्टल पर अपनी शिकायतें दर्ज करें ताकि समय पर मुआवजा मिल सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static