शहरी विधायक ने अधिकारियों के साथ किया ड्रेन का दौरा, सफाई करने के दिए निर्देश

1/27/2021 12:49:02 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत शहर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली ड्रेन नंबर वन कूड़े की गंध से अटी पड़ी है। शहरी विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ड्रेन का दौरा करते हुए कहा कि पिछले 6 साल से इसकी विभाग द्वारा सफाई नहीं कराई गई और ना ही इसके ऊपर बने कब्जों को हटाया गया। विभाग इसकी पूरी रूपरेखा पेश करें कब तक इसकी सफाई हो जाएगी।

शहरी विधायक प्रमोद विज सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पानीपत के बीचों-बीच से गुजर रही ड्रेन नंबर वन का दौरा किया। यह गंदे पानी का बड़ा नाला है जिसके द्वारा शहर और आसपास के क्षेत्रों के गंदे पानी की निकासी होती है। इसकी ऐसी हालत देखकर शहरी विधायक अधिकारियों पर बिफर पड़े क्योंकि लगभग 6 साल पूर्व इस ड्रेन को पक्का किया गया था। तब से इसकी सफाई नहीं हुई गंदगी और सिल्ट से नाला अटा पड़ा मिला इसके साथ साथ इसके ऊपर लगाई गई जाली भी काफी जगह से टूटी मिली, जिस पर कभी पेंट नहीं किया गया। विधायक ने विभाग के अधिकारियों को इस को दुरुस्त करने और इसकी सफाई करने की पूरी रूपरेखा पेश करने के लिए कहा और यह भी जानकारी मांगी कि कितने दिनों में इसे साफ कर दिया जाएगा विधायक ने यह भी कहा नगर निगम द्वारा इसमें जो छोटे नाले डाले गए हैं उनके आगे भी जालिया नहीं लगाई गई इस बारे भी नगर निगम से पूछा जाएगा।

Manisha rana