स्कूलों में प्राइवेट पब्लिकेशन की किताब लगाने पर होगी मान्यता रद्द

4/14/2018 7:04:31 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सबंद्व स्कूलों में अगर किसी स्कूल संचालक ने प्राईवेट पब्लिकेशन की किताब लगाई तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ बोर्ड प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही ऐसे स्कूलों की मान्यता भी रद्द करने की सिफारिश भी करेंगा। बोर्ड चेयरमैन ने इसके लिए सख्त निर्देश दिए है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि प्राईवेट स्कूलो की बार बार शिकायत मिल रही है कि वे प्राईवेट पब्लिकेशन की किताबे लाने के लिए बच्चों पर दबाव बना रहे हैं। यह किताबें इतनी महंगी होती है कि अभिभावकों की जेब पर भारी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अबकि बार अगर बोर्ड द्वारा संबंधित किसी भी स्कूल ने प्राईवेट पब्लिकेशन की किताब के लिए बच्चों को कहा तो ऐसे स्कूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shivam