प्लास्टिक के प्रयोग को किया जाएगा खत्म, स्टील बर्तन बैंक की हुई शुरूआत

3/22/2021 6:52:02 PM

पर्यावरण को  साफ रखने  और प्लास्टिक के प्रयोग को खत्म करने के लिए गुरुग्राम के नगर निगम पार्षद कुलदीप यादव ने स्टील बर्तन बैंक की शुरुआत की है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और दूषित होते पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है कि प्लास्टिक के प्रयोग को खत्म किया जाए लेकिन इस बीच अब नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 29 के कुलदीप यादव ने एक बेहतरीन शुरुआत इस कड़ी में की है जिसमें उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग को खत्म करने के लिए स्टील बर्तन का बैंक शुरू किया है स्टील बर्तन के बैंक की शुरुआत नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप और बीजेपी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने की है। दरअसल इस स्टील बर्तन बैंक में प्लेट चम्मच स्टील की रखी गई है यदि गुरुग्राम में कहीं भी कोई सामाजिक कार्य है या भंडारा का आयोजन किया जाता है तो वह इस स्टील बैंक से बर्तन ले जा सकते हैं 

News Editor

Rahul Rana