नकली इंस्पेक्टर बनकर लोगों से ऐंठता था पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

9/2/2021 7:45:49 PM

पलवल (दिनेश): पलवल में मुड़कटी थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फरीदाबाद सीआईए में नकली  इन्स्पेक्टर बताकर लोगों से पैसे ऐंठता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। 

इस बारे पुलिस जांच अधिकारी हाजिर खान ने बताया की पुलिस को इस बारे में गांव मरौली निवासी सियाराम ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह सोहना बिजली बोर्ड में डीसी रेट पर लाइनमैन के पद पर काम करता है। 10 अगस्त को वह सोहना से पलवल होता हुआ अपने गांव आ रहा था। इसी दौरान पलवल के आगरा चौक पर एक महिला ने उसे मुंडकटी चौक तक चलने के लिए लिफ्ट मांगी। उसने महिला को गाड़ी में बैठा लिया। 

उन्होंने बताया कि जब वह गांव सराय के समीप गाड़ी रोककर शौच के लिए गया तो उसी बीच उसकी गाड़ी के निकट एक गाड़ी आकर रुकी। जिसमें सवार तीन चार युवक उतरे और उन्होंने अपने आप को सीआईए फरीदाबाद पुलिस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि तुम्हारा फोन नंबर काफी दिनों से ट्रेसिंग पर लगा हुआ है। तुम गलत कार्य करते हो। बाद में उन्होंने पीडि़त का मोबाइल नम्बर लेकर उसे जाने दिया। 

हाजिर खान ने बताया कि उसके कुछ दिन बाद मोबाइल से पीड़ित के पास फोन आया जिसमें बताया कि वह सीआईए फरीदाबाद से बोल रहा है। तुम्हारी गलत कार्य की वीडियो रिकॉर्डिंग है। जिसके बदले उसने पच्चीस हजार रुपये की मांग कर डाली और नहीं देने पर गलत वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक उसकी धमकी से डर गया और उसने दो बार में दस हजार रुपये उसको दे दिए। 

इसके बाद आरोपित ने दोबारा से पंद्रह हजार रुपये की और मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत मुंडकटी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गांव बागपुर थाना चांदहट निवासी अखलेश उर्फ अरूण उर्फ अन्नू को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है। पकडे़ गए आरोपित से नगदी, गाड़ी, मोबाइल व पुलिस की नकली वर्दी बरामद की जाएगी। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar