उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फरीदाबाद में किया पीएम मोदी का बखान

5/5/2019 6:53:09 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फरीदाबाद पहुंचे। उन्होंने जनता से कृष्णपाल गुर्जर के लिए वोट मांगे। रावत ने इस मौके पर उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई कई परियोजनाओं का बखान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जो काम हुआ है उसे देखते हुए पड़ोसी शत्रु देश हमारे रास्तों से घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमारे सैनिक उनको हर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और सैनिक उनको मुंह तोड़ जवाब दे भी रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड की सड़कों को चौड़ीकरण करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करवाया है, जिसमें 9000 करोड़ रुपए का खर्च आया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई 600 किलोमीटर की है, जिससे बाहरी शत्रु वहां से घुसपैठ करने का प्रयास करते हैं, जिन्हें रोकने में सैनिकों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 900 करोड़ का पैकेज उत्तराखंड को दिया है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी की वजह से अब देहरादून से उत्तराखंड के बद्रीनाथ पहुंचने में मात्र 3 ही घंटे लगेंगे और यह सब उनके प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है।

Shivam