कोरोना से जंग: हरियाणा में सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में लगाए जाएंगे वैक्सीनेशन कैंप

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 12:46 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में वैक्सीनेशन-कैंप लगाने का निर्णय लिया है ताकि वहां पढऩे वाले विद्यार्थियों व स्टॉफ को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा सके।

प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित जिला के उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करके अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में वैक्सीनेशन-कैंप आयोजित करें ताकि वहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों व स्टॉफ को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static