हरियाणा के इन 3 तीन जिलों में कल नहीं हो पाई वैक्सीन की स्पलाई, टीकाकरण रुका

7/9/2021 1:16:20 PM

ब्यूरो: कोरोना की  दूसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में टीकाकरण का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा था लेकिन अब ये धीमा हो गया है। कल सिर्फ 39 हजार लोगों को टीका लग पाया, जबकि कोविशील्ड की एक लाख से अधिक डोज अलॉट की गईं। कई जिलों में ये डोज की सप्लाई नहीं हो पाईं। इनमें फरीदाबाद, भिवानी और सिरसा का नाम शामिल है। इन जिलों पर गुरुवार को टीकाकरण नहीं हो पाया।


बुधवार को जहां हिसार और सोनीपत में स्टॉक खत्म था वहां गुरुवार को यहां वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गईं।  बता दें  कोरोना के नए केस में उतार-चढ़ाव जारी है।  कल गुड़गांव व भिवानी में 2-2, नूंह, हिसार, झज्जर, रोहतक और कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 7 लाख 69 हजार 442 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 58 हजार 590 मरीज ठीक हो चुके हैं।  



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha