वैक्सीन की कमी, 10 दिन से पहली डोज लगने का इंतजार कर रहे लोग

7/22/2021 7:12:23 PM

रेवाड़ी: स्वास्थ्य विभाग व सरकार के तमाम दावों के बावजूद जिले के लोगों को सामने कोरोना से बचाव की वैक्सीन का टोटा बना हुआ है। बीते करीब 10 दिन से पहली डोज के लिए लोगों को स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन डोज नहीं लग पा रही है। स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस दूसरी डोज पर है।

बुधवार को टीकाकरण पूरी तरह से बंद रहने के बाद अब वीरवार को भी 23 में से महज दो सेंटर पर ही पहली डोज लगेगी। कोसली के नागरिक अस्पताल में 70 ऑनलाइन स्लॉट पर व जाटूसाना में 100 डोज ऑनस्पॉट लगाई जाएंगी। वहीं दूसरी डोज करीब 1200 लोगों को लगाई जानी हैं। नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी बावल, खोल, मीरपुर व नाहड़ में दूसरी डोज लगाई जाएगी। पीएचसी जाटूसाना में प्रथम व दूसरी डोज लगाई। कोविड-19 प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दूसरी डोज लगने का समय निर्धारित होता है, ऐसे में उनको डोज लगाया जाना जरूरी है। जैसे डोज मिलेंगी पहली डोज भी लगानी शुरू कर दी जाएगी। वीरवार को डोज मिलने की उम्मीद है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha