फतेहाबाद में खत्म हुआ वैक्सीन का स्टॉक, कैंपों में भी नहीं मिल पा रहीे टीके

7/22/2021 3:12:22 PM

फतेहाबाद (रमेश): कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है, लेकिन जिले में वेक्सीन ही नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो बीते दिनों विभाग को 9 हजार के करीब डोज प्राप्त हुई थी, जोकि पूरे जिले में लगा दी गई हैं। मौजूदा स्थिति में जिले में स्टॉक निल है। एक तरफ से स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का प्रयास कर रही है। जिले में अब तक कुल टारगेट का पचास प्रतिशत लोगों को भी पहले डोज नहीं लग पाई है।

 विभाग की मानें तो जिले में उनका टारगेट 6 लाख लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का है। मगर अब तक केवल 2 लाख 14 लोगों को ही पहली डोज लग सकी है। जोकि कुल टारगेट का 50 प्रतिशत भी नहीं है। वैक्सीन की आए दिन कमी के कारण लोगों को भी वापिस लौटना पड़ रहा है। कैंपों में उमड़ रही लोगों की संख्या के अनुरूप वेक्सीन की डोज न मिल पाने के कारण लोगों को केंपों से वापिस लौटना पड़ता है या फिर घंटों इंतजार करना पड़ता है।  जिला वैक्सीनेेशन अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी का कहना है कि पिछले महीनों की तुलना में अब लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता आई है। अब अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाना चाहते हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha