''कार्रवाई का तरीका मर्यादित होना चाहिए'', वरूण मुलाना का अनिल विज पर तंज
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:23 PM (IST)
यमुनानगर (परेवज खान) : यमुनानगर पहुंचे अंबाला से लोकसभा सांसद वरुण मुलाना ने राज्य सरकार को कई मुद्दों पर कठघरे में खड़ा किया। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में लाडो लक्ष्मी योजना, धान खरीद नीति और कैथल की एसपी से जुड़ी विवादित घटना पर सरकार को कटघरे में लिया।
मुलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा तो बड़े वादों के साथ की, लेकिन अब शर्तें जोड़कर योजना को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के घोषणा पत्र में दो किस्तों वाली व्यवस्था का उल्लेख क्यों नहीं था।
सांसद ने नीतिश कुमार को घेरा
इसके साथ ही उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले महिलाओं के खातों में राशि डालकर बीजेपी ने दिखाने की कोशिश की कि वह महिला हितैषी है, जबकि नीतीश कुमार पहले भी मुख्यमंत्री थे, तब यह कदम क्यों नहीं उठाया गया?
सांसद ने अनिल विज पर साधा निशाना
कैथल की एसपी को कष्ट निवारण समिति की बैठक में डांटने को लेकर मुलाना ने अनिल विज पर गंभीर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह तो पहले से ही जगजाहिर है कि अनिल विज जिन्हें सस्पेंड करते हैं, वह हाईकोर्ट जाकर बहाल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी से गलती है, तो कार्रवाई का तरीका भी मर्यादित होना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)