प्रोफेसर अात्महत्या मामले में VC ने लगाई गुहार, कहा- मेरी जान को है खतरा

7/6/2018 1:53:30 PM

सिरसा( सतनाम सिंह): चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय के एग्जाम कंट्रोलर डॉ प्रवीण अगमकर की आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे है और विश्विद्यालय के वाईस चांसलर पर हत्या का अारोप लगा रहे हैं, जिसके चलते वाईस चांसलर मीडिया के सामने अाए और बयान दिया.। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है इसमें हम सभी को सहयोग देना चाहिए। वीसी ने धरने पर बैठे शिक्षकों से अपील की है कि विश्विद्यालय में एडमिशन और रिजल्ट का वक़्त है। इसलिए सभी लोग काम पर लौट जाए।

सभी लोगोें को एजेंसी पर भरोसा करना चाहिए, उनका कहना है कि अगर इस मामले में मेरा कोई रोल हुअा तो वे भी जांच में सामने अा जाएगा। लेकिन धरना प्रदर्शन करके हम केवल जांच को प्रभावित कर रहे हैं, कुछ लोग इस मामले में राजनीति भी कर रहे हैं।

इसके अलावा जिन प्रोफेसरों ने मेरे कार्यालय में घुस कर हंगामा किया है उनके खिलाफ कानूनी शिकायत दी गई है। उनका कहना है मेरे साथ कुछ भी हो सकता है, मेरी जान को खतरा है जिसके चलते सरकार मुझे सुरक्षा मुहैया करवाए। 

Deepak Paul