शहीदों के सम्मान में मनाया गया वीर शहीदी दिवस, कैप्टन मनोज कुमार ने दी श्रद्धांजलि

9/23/2021 4:36:58 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): शहीदी दिवस के अवसर पर वीरवार को रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी परिसर में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अनेक भूतपूर्व सैनिक भी मौजूद रहे। 

गौरतलब है कि हर साल 23 सितंबर को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन राव तुलाराम सहित सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर मनाया जाता है। 

इस अवसर पर रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर गर्व की अनुभूति होती है। शहीदी दिवस पर विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam