KBC विजेता का शहीदों को नमन, अक्षय कुमार की 'भारत के वीर' संस्था को दान किए 2 लाख

9/18/2017 9:15:58 PM

पलवल:कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-9 में इनामी राशि जीतने वाले वीरेश ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के द्वारा बनाई गई वेबसाइट वीर एप्लिकेशन में 2 लाख रुपए दान दिए है। इस वेबसाइट का नाम 'भारत के वीर' है और ये शहीदों के लिए बनाई गई है। इसके अलावा उन्होंने पांच लाख मंदिर को भी दान दिए। मॉडलिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अच्छा पेशा है मौका मिला तो वह मॉडलिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एचसीएस की परीक्षा देकर एचसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं। वीरेश ने कहा कि बच्चों के मोटिवेशन के लिए वह प्रेरणा बन चुके हैं। 

50 लाख रुपए जीतने वाले वीरेश चौधरी पहले प्रतिभागी बन गए हैं। वीरेश चौधरी पलवल जिला के होड़ल शहर के निवासी हैं। केबीसी विजेता वीरेश ने पंजाब केसरी को बताया कि वो आठ साल से इस मुकाम को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की कृपा से हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठने का मौका मिला। वीरेश की इस उपलब्धि से परिवार वाले काफी खुश हैं। वीरेश वर्तमान में नगीना के सरकारी कॉलेज में हिस्ट्री लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं।