Vegetable Price Hike: रसोई का बिगड़ा बजट, टमाटर और शिमला मिर्च सहित कई सब्जियां हुई 100 रुपये से पार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 07:54 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: सब्जियों के भाव ने इन दिनों गृहिणियों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रखा दिया है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। भावों में एकदम से इतना उछाल आया है कि कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है। कुरुक्षेत्र सब्जी मंडी में टमाटर और शिमला मिर्च सहित कई सब्जियां 100 रुपए से पार हो गई है। सब्जी मंडी में पहुंचे एक ग्रामीण ने कहा कि सब्जी बहुत ज्यादा महंगी हो गई है।

जिसकी वजह से घरों से हरी सब्जियां गायब होने लगी है। सब्जी मंडी के प्रधान सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के सीजन में हर वर्ष सब्जियां महंगी होती है और अबकी बार भी लगभग सभी सब्जियां महंगी हुई है और इसी वजह से रसोई का बजट भी अबकी बार बिगड़ गया है और इसी वजह से बहुत कम लोग सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आते है। और इसी वजह से उनको भी नुकसान हो रहा है। क्योंकि सब्जियां खराब हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static