गोहाना में चला वाहन चेकिंग अभियान, एक बुलेट बाइक का काटा गया दस हजार चालान

2/3/2023 8:45:21 PM

गोहाना(सुनिल): शहर में इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान तेजी से चल रहा है। इस दौरान एक बुलेट बाइक का दस हजार का चालान किया गया। इसके अलावा ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले तीन और बाइकों का चालान किया गया।

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर बुलेट बाइक के भी चालान काटे जा रहे हैं। बुलेट चालक अपनी बुलेट बाईकों को मोडिफाइड कर लेते। बुलेट बाइक से पटाखे और ज्यादा आवाज के लिए साइलेंसर बदलवा लेते है। ऐसे में पुलिस की बुलेट बाइक को लेकर पैनी नजर है। आज भी गोहाना ट्रेफिफ पुलिस ने एक बुलेट का साइलेंसर बदले जाने पर उसका दस हजार रुपए का चालान किया है। वहीं गोहाना ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ईश्वर सिंह ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के भी चालान किए जा रहे है। आज तीन बाइक चालकों व दो इको गाड़ी के अभी तक चालान किए है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Editor

Ajay Kumar Sharma