गुरूग्राम की हवाओं में लगातार घुल रहा जहर, खतरे के संकेत(Video)

10/31/2018 4:33:45 PM

गुरूग्राम(सतीश राघव): दिल्ली से सटे साइबरसिटी गुरुग्राम की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। शहर में वायु  प्रदूषण का स्तर 400 पीएम 2.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच चुका है। सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी पिछले तीन वर्ष से गुरुग्राम को देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर का दर्जा दे रहा है। कुछ तो हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से कुछ धुआं छोड़ रहे पुराने वाहन से प्रदूषण बढ़ रहा है। 

हालाकि गुरुग्राम प्रशासन आगामी 2 नवंबर से 10 साल पुराने डीजल के वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को बंद करने जा रहा है। बुधवार की सुबह से ही आसमान में कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई। खासकार बच्चों और बुजुर्गों को। उन बुजुर्गों को बाहर की हवा में सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हो रही है जिनको दमे और सांस की बीमारी है। अभी तो दीवाली के पटाखे भी नहीं जलाये गए है,   जब जलाये जाएंगे तो गुरुग्राम शहर में प्रदूषण का स्तर और बढ़ जाएगा। 

Rakhi Yadav