केंद्र सरकार ने बजट में जनता की जेब काटने की योजनाएं बनाई : पंकज डावर

2/1/2024 8:09:50 PM

गुड़गांव,(ब्यूरो): भाजपा की सरकार द्वारा देश में साढ़े 9 साल की सरकार में 10वां बजट पेश कर दिया गया है। इस बार तो बजट में पहले से चल रही योजनाओं के अलावा भाजपा के नेता आम जनता को कुछ नहीं समझा सके। आम जनता को समझ में ही नहीं आया कि सरकार ने इस बजट में उनके लिए किया क्या है, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

बजट पर अपनी प्रतिकिया देते हुए पंकज डावर ने कहा कि बजट में सरकार ने 300 युनिट बिजली फ्री कर दी है। जो 300 युनिट बिजली की कीमत करीब 1000 रूपए महीना है। अब अगर सरकार से 300 युनिट बिजली फ्री लेनी है तो इसके लिए सबसे पहले आम जनता को अपनी जेब कटवानी पड़ेगी, आम जनता को 2 से 3 लाख रूपए खर्च करके सोलर सिस्टम लगवाना होगा, जो सोलर सिस्टम अम्बानी-अडानी जैसे लोगों की कंपनियां बेच रही है। मतलब यह है कि हर महीने अगर बिजली बिल 1000 रूपए कम चाहिए तो पहले लाखों रूपए खर्च करके सोलर लगाना ही होगा। 


पंकज डावर ने कहा कि गजब की सरकार है और गजब के इसके कारनामे हैं। भाजपा की सरकार ने इस बार बजट के माध्यम से आम जनता की जेब काटने की योजनाएं साफ कर दी है।

Content Editor

Pawan Kumar Sethi