VHP, बजरंग दल ने फूंका जिहादी मानसिकता पुतला, जमकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 08:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचार, नरसंहार, लूटपाट व हाल ही में हिंदू युवक दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व समस्त हिंदू समाज के संयुक्त तत्वावधान में एक संगठित रोष प्रदर्शन किया गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग, मातृशक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारी पुराना सरकारी हॉस्पिटल, सदर बाजार से एकत्रित होकर अग्रवाल धर्मशाला चौक तक पहुंचे। जहां आतंकवाद व जिहादी मानसिकता का पुतला दहन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने कहा कि। ''क्या मानवाधिकार धर्म देखकर लागू होते हैं ? क्या कट्टरपंथी केवल चुनिंदा मामलों में ही दिखता है? हिंदू भारत के अलावा कहीं सुरक्षित नहीं है विश्व संस्थाओं को इसकी चिंता करनी चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह केवल किसी एक देश का विषय नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज व मानवता की चिंता का विषय है। भारत सरकार को अब केवल चिंता नहीं, बल्कि ठोस व प्रभावी हस्तक्षेप करना चाहिए।

 

विभाग मंत्री यशवंत शेखावत ने कहा की भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को यहां से बाहर भेजा जाए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे तुरंत संज्ञान ले। दीपू दास जैसे हिन्दू सनातनियों की निर्मम हत्यारों को फांसी दिलाने का कार्य करें। वहीं जिला मंत्री प्रवीन ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार को किसी देश का आंतरिक मामला नहीं। जो बांग्लादेश में हो रहा है उस पर दुनिया चुप है, तो कल यह किसी और के साथ भी हो सकता है। हिंदू समाज अब मौन नहीं रहेगा। उन्होंने सनातनियों को संबोधित करते हुए कहा अपने घर से युवा बजरंगी को निकालो प्रशिक्षित होकर हिंदू समाज रक्षक बने। उन्होंने कहा कि आगामी एक जनवरी से 8 जनवरी-2026 तक गुरुग्राम जिले का बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग लग रहा है। आप अपने घर से अपने मोहल्ले से युवा साथियों को इस मौके पर मुख्य रूप से अजित सिंह सह सेवा प्रमुख, अनुराग कुलश्रेष्ठ प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख, गोपाल कौशिक, सह प्रान्त अर्चक पुरोहित प्रमुख विभाग मंत्री यशवंत शेखावत, जिला सहमंत्री गगन दीप चौहान, अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज पूर्व बार प्रधान, बजरंग दल जिला संयोजक अमित हिन्दू, जिला सह सम्पर्क प्रमुख बी एन लाल, अमिता पाठक जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका, गौ रक्षा प्रमुख चमन खटाना, अधिवक्ता नवीन शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static