अब कुलपति व रजिस्ट्रार भी लेंगे क्लास, शिक्षामंत्री ने दिए निर्देश

11/9/2017 10:57:01 AM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं रजिस्ट्रारों को सप्ताह में 2 दिन अपने विषय को पढ़ाने, परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र जारी करने तथा प्रत्येक समैस्टर में शैक्षणिक दिवसों को कम से कम 90 दिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वे हरियाणा निवास में प्रदेश के सभी निजी एवं राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, रजिस्ट्रारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव ज्योति अरोड़ा, निदेशक विजय सिंह दहिया के अलावा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को अपने आस-पास के 5 से लेकर 10 गांवों को गोद लेने के निर्देश दिए ताकि इन गांवों के युवाओं को विश्वविद्यालय के अध्यापक एवं विद्यार्थी शिक्षा एवं संस्कारों के प्रति जागरूक कर सकें। शिक्षामंत्री ने पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों की समीक्षा की अौर कहा कि सभी विश्वविद्यालय दिसंबर तक आयोजित की गई गतिविधियों का विवरण एक पुस्तक के रुप में प्रकासित करें।